प्रलेसं द्वारा नरेश मेहता की स्मृति में काव्य संध्या 15 फरवरी को
हरमुद्दा
शाजापुर, 12 फरवरी। मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त एवं नगर में जन्मे कथाकार, उपन्यासकार, कवि नरेश मेहता का जन्मदिन 15 फरवरी को काव्य संध्या के साथ मनाया जाएगा।
प्रगतिशील लेखक संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने बताया कि बस स्टैंड स्थित सेठ हिम्मतमल जैन स्मृति काम्प्लेक्स में शाम 6 बजे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भोपाल अनिल सोनी होंगे। अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डाॅ. बसंत कुमार भट्ट करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुप्रसिद्ध आलोचक डाॅ. दुर्गाप्रसाद झाला, समाजसेवी माणकचंद नारेलिया, भोपाल के पत्रकार एवं राष्ट्रीय विचारधारा के कवि राजेश सत्यम एवं युवा नेता नरेश कप्तान होंगे। इस अवसर पर व्यंग्य लेखक अरूण व्यास नरेश मेहता के काव्य एवं व्यक्तित्व पर उद्बोधन देंगे। संचालन स्थानीय केंद्रीय स्कूल के व्याख्याता शशिभूषण करेंगे।
ये करेंगे काव्यपाठ
कार्यक्रम में डाॅ.जगदीश भावसार, संतोष शर्मा, रियाज बेतकल्लुफ, साजिद रईस वारसी, मौलाना अब्दुल समद आसी, कैलाश गौड़, अरूण व्यास, हनीफ राही, योगेश उपाध्याय, हेमंत दुबे, सिद्धनाथ वर्मा एवं बबीता बोस रचना पाठ करेंगे। प्रलेसं जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने नगर के साहित्यजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।