परीक्षा कराने वाले 50 हजार कर्मचारियों का कराया बीमा
🔲 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020
🔲 नोडल अधिकारी नियुक्त
हरमुद्दा
भोपाल, 23 फरवरी। राज्य शासन ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020 में परीक्षाओं के लिए तैनात लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई, 2020 तक का बीमा कराया गया है। परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी नियंत्रण तथा परीक्षाएँ निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अपर संचालक स्कूल शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा-10वीं) परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस वर्ष लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएँ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाएँ देंगे। हाई स्कूल परीक्षा के लिये 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिये 3659 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं डीपीएसई एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएँ एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएँ दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होंगी।
प्रायोगिक परीक्षाएँ
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 12 से 26 फरवरी के बीच उन्हीं विद्यालयों में होंगी, जहाँ वे पढ़ते हैं। स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों में 7 से 31 मार्च के बीच संचालित की जाएगी।
प्रवेश-पत्र
सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र कम्प्यूटर से तैयार कराए गए हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं के फोटो के साथ ही परीक्षार्थी की जानकारी तथा विषय की परीक्षा तिथि अंकित है। सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश-पत्र जिले की समन्वय संस्थाओं को वितरण के लिए पूर्व में ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन-पत्र के एप्लीकेशन आई.डी. के आधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की फोटो का मिलान प्रवेश-पत्र से न होने पर मौखिक पूछ-ताछ में सम्पूर्ण जानकारी लेकर पूर्ण जाँच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश-पत्र गुम हो जाने की दशा में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं डाउनलोड किया गया प्रवेश-पत्र प्रमाणित किये जाने के पश्चात् ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल आदि पूर्णत: प्रतिबंधित
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर, कम्प्यूटर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्विच-ऑफ स्थिति में भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। ऐसे परीक्षार्थी की उत्तर-पुस्तिका एवं अनुचित साधन जप्त किए जाकर नकल प्रकरण बनाया जाएगा। नकल रोकने के लिए कड़ी निरीक्षण व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के लिये आवश्यकतानुसार उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है।
प्रदेश में 793 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील चिह्नित
इस वर्ष पूरे प्रदेश में 793 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील चिह्नित किया गया है। संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा इन केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार धारा-144 भी लगाई जा सकती है।
नकल रोकने के लिए सघन तलाशी
परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर दो पुरुष एवं दो महिला शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। पहली तलाशी परीक्षा केन्द्र के प्रवेश-द्वार पर होगी तथा दूसरी तलाशी प्रत्येक कक्ष के बाहर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व शालीनतापूर्वक होगी। दोनों बार अलग-अलग शिक्षक तलाशी लेंगे।