वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विद्यार्थियों ने मेवाड़ के ऐतिहासिक संस्थानों की आर्ट गैलरी भारत दर्शन को समझा -

विद्यार्थियों ने मेवाड़ के ऐतिहासिक संस्थानों की आर्ट गैलरी भारत दर्शन को समझा

1 min read

🔲 श्री महर्षि श्रंग विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने किया उदयपुर का भ्रमण

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरीl श्री सिखवाल समाज देवस्थान न्यास द्वारा संचालित श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण के तहत शनिवार को उदयपुर पहुंचा। विद्यार्थियों ने उदयपुर में नव विकसित प्रताप गौरव केंद्र पर मेवाड़ के ऐतिहासिक संस्थानों की आर्ट गैलरी भारत दर्शन को समझा।

विद्यापीठ के संस्थापक सह सचिव सतीश त्रिपाठी व सदस्य अनिल पांडेय ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के उदयपुर पहुंचने पर श्री महर्षि श्रृंग सेवा संस्थान द्वारा स्वागत किया गया। संस्थान अध्यक्ष दिनेश सिखवाल व सचिव सुभाष नागला ने विद्यापीठ अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी, सचिव मांगीलाल व्यास सा सचिव श्री त्रिपाठी व सदस्य श्री पांडेय का राजस्थानी पगड़ी बांधकर सम्मान किया। कार्यक्रम में परामर्शदाता दुर्गेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

IMG-20200223-WA0113

ऐतिहासिक स्थलों से की जानकारी एकत्र

शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों व सदस्यों ने सिटी पैलेस, सुखाडिया सर्कल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी देखा और जानकारी एकत्र की। उदयपुर में नव विकसित प्रताप गौरव केंद्र पर मेवाड़ के ऐतिहासिक संस्थानों की आर्ट गैलरी भारत दर्शन को समझा। दल रविवार रात्रि को रतलाम लौटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *