वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा : रोशनी के रंग बिखेरते मंच पर समीर खान विजेता बने -

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा : रोशनी के रंग बिखेरते मंच पर समीर खान विजेता बने

1 min read

🔲 उज्जैन के विकास वर्मा बेस्ट पोजर बने

🔲 राज्य स्तरीय मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। राज्य स्तरीय संस्था उज्जैन के तत्वावधान में तथा अखिल भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के र्मागदर्शन में रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा विधायक सभागृह बरवड़ में भव्य दुधिया रोशनी में जगमगाते संगीत की धुन पर आयोजित मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में भोपाल के शरीर साधक समीर खान ने मिस्टर एमपी का खिताब जीत कर 31 हजार नगद एवं आदमकद चमचमाती हुई ट्राफी पर कब्जा किया। उज्जैन के शरीर साधक विकास वर्मा ने बेस्ट पोजर का खिताब जीतकर 21 हजार नगद एवं ट्राफी पर कब्जा किया। बेस्ट मस्क्यूलर देवास के प्रदीप ठाकुर एवं बेस्ट इम्प्रूव शाजापुर के सुल्तान खान 7 हजार नगद एवं ट्राफी हासिल की। स्पर्धा में पूरे प्रदेश के लगभग 180 खिलड़ियों ने भाग लेकर अपनी मॉस-पेशियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

IMG_20200224_195317 IMG_20200224_195331

प्रारंभ में स्पर्धा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि म.प्र. महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री यास्मीन शैरानी, विधायक हर्ष विजय गेहलोत, के.के. सिंह कालूखेड़ा, राज्य शरीर सौष्ठव संघ के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी, चंदु शिवानी, मुबारिक खान, अध्यक्ष फय्याज मंसुरी, डॉ. कुलदीप त्रिवेदी, दिनेश शर्मा, निमिष व्यास, प्रवीण सोनी, ओमप्रकाश त्रिवेदी ने किया।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत रितेशनाथ, महेश व्यास, सुनील जैन, विनोद यादव, कमलेश पालीवाल, असलम खान, रिफाकत शैरानी, संजय सिरवी, शैलेन्द्रसिंह रजावत, प्रीतमसिंह आदि ने किया।

इन्होंने किया पुरस्कृत

IMG_20200224_195248

प्रतियोगिता के विजेताओं को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, जोएब आरिफ, गौरव पहलवान, मयंक जाट, राजीव रावत, बलवीरसिंह सोढ़ी, राजेश भरावा, सीएसपी हेमंत चौहान, क्षेत्रीय पार्षद प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, महेश शर्मा, शांतिलाल शर्मा, हर्ष दशोत्तर, डॉ. योगेन्द्र चाहर, शैलेन्द्र शर्मा सरवन, अनोखीलाल कटारिया, अमितसिंह, राजकुमार शिन्दे, मोहम्मद जमील खान, अमजद खान आदि ने पुरस्कृत किया।

यह थे निर्णायक

IMG_20200224_195847

निर्णायक की भूमिका शैलेंद्र व्यास, जितेन्द्रसिंह कुशवाह, राजेश भारतीय, समीर व्यास, अनिल चावण्ड, अकबर शेख ने निभाई। प्रतियोगिता स्थल पर सर्वश्री संजय गुणावत, बीके जोशी, स्नेह सचदेव आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा तथा स्पर्धा का संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया। आभार डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने माना।

IMG_20200224_200042

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *