चिकित्सा जगत ने वर्तमान दौर में की है काफी उन्नति : डॉ. खंडेलवाल

🔲 लायंस ऑफ रतलाम द्वारा हड्डी रोग निदान शिविर आयोजित

🔲 150 लोगों ने लिया शिविर का लाभ

हरमुद्दा
रतलाम, 1 मार्च। वर्तमान दौर के चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीक ने काफी उन्नति की है। वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए भारत भी नित, नई चिकित्सा तकनीकी सुविधाओं से सज्जित होता जा रहा है। इसी श्रंखला में हड्डी रोग एवं खासकर घुटना प्रत्यारोपण जैसी कठिन गंभीर बीमारियों का इलाज भी संभव हो पाया है।
यह बात डॉ. अनुपम खंडेलवाल जर्मनी ने कही। डॉ. खंडेलवाल लायंस हाल में लायंस ऑफ रतलाम के तत्वावधान में आयोजित विशाल हड्डी रोग निदान एवं बिना चिरफाड किए घुटना प्रत्यारोपण् शिविर में उपस्थित रोगियों को एवं चिकित्सकों के बीच मौजूद थे।

लगभग 150 रोगियों ने कराया पंजीयन

यह जानकारी देते हुए प्रदीप लोढ़ा ने बताया कि लायंस क्लब मैन, लायंस क्लब क्लासिक, लायंस क्लब एक्टिव, लायंस क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब समर्पण, लायंस क्लब गोल्ड द्वारा आयोजित इस शिविर में रतलाम तथा आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 150 रोगियों ने पंजीयन कराकर शिविर का लाभ प्राप्त किया।

माल्यार्पण कर किया शिविर का शुभारंभ

IMG_20200301_184040

आरंभ में डॉ. अनुपम खंडेलवाल, डॉ. हर्ष डामोर, डॉ. रतन खंडेलवाल, लायंस क्लब झोन चेयर पर्सन लायन दिनेश शर्मा, गोपाल जोशी, प्रदीप लोढा, डॉ. सुलोचना शर्मा, कल्पना राजपुरोहित, सुनील के जैन ने मां सरस्वती एवं मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।

इनका रहा विशेष सहयोग

शिविर में अन्य सामाजिक संस्थाओं अकाउंट एसोसिएशन तथा डिजिटल डायग्नोसिस का भी विशेष सहयोग रहा। सर्वश्री दिनेश बरमेचा, अजय खाबिया, प्रमोद नाहटा, महेश व्यास, सुनील जैन, निमिष व्यास, आरती त्रिवेदी, सरोज ओझा, अर्चना अग्रवाल, भावना पुरोहित, लता सेठिया, नीरज सुरोलिया, चेतन परिहार,सुरेश कटारिया, जगदीश सोनी, संदीप निगम आदि ने रोगियों की सेवा में योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन चेतन परिहार ने किया। आभार दिनेश शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *