पुलिस थाने में अवतारसिंह की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच

🔲 कोई भी व्यक्ति अंकित करा सकता है अपने कथन

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मार्च। विगत 29 फरवरी की दरमियानी रात्रि संदेही अवतारसिंह पिता साहबसिंह उम्र 68 वर्ष निवासी रतलामी नाका जावरा हाल मुकाम गिल पंजाबी ढाबा के पास डिब्बे में रखी प्लास्टिक की थैली में रखे संदिग्ध पदार्थ मिलने से तस्दीक व कार्रवाई के लिए थाना बिलपांक पर लाया गया था जिसकी रात्रि में संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दंडाधिकारी रतलाम ग्रामीण को आदेशित किया गया है।

सात दिनों में दे मृतक के सम्बंध में जानकारी

इस संबंध में मजिस्ट्रियल जांच के दौरान मृत्यु तथा मृतक के संबंध में किसी व्यक्ति अथवा मृतक के वारिसों को कथन अंकित कराया जाना हो तो वह सात दिवस में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दंडाधिकारी रतलाम ग्रामीण न्यायालय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित होकर कथन अंकित करा सकता है। निर्धारित अवधि पश्चात कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *