जागरूकता और नागरिकों के सहयोग से ही जितेंगे इस महामारी से : सांसद सुधीर गुप्ता
🔲 सांसद ने सीएमएचओं के साथ किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, कलेक्टर से चर्चा
हरमुद्दा
मंदसौर/नीमच, 21 मार्च। कोरोनो वायरस को लेकर जिला चिकित्सालय नीमच का सांसद सुधीर गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया और शहर व जिले की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सभी संसाधन के सुगम उपलब्धता की बात कहीं।
सांसद ने सीएमएचओ बीएल बोरीवाल से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तुरंत आवश्यक वस्तुओं के भिजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मास्क व सेनीटाइजर सुगम तरीके से जिले भर के मेडिकल में आम जनता को उपलब्ध हो सके उसके दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर से की विस्तृत चर्चा
इसी के साथ ही उन्होने कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे से भी विस्तृत चर्चा की। उन्होने कोरोना महामारी के बचाव और संपूर्ण जिले भर में उसके प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले की सीमाओं पर आने वाली बसों की चेकिंग प्वाइंट पर टेंपरेचर मशीन व मेडिकल स्टाॅफ को रखने के निर्देश दिए, ताकि सभी यात्रियों की मौके पर ही जांच सुगमता से की जा सके।
आमजन बरतें सावधानी
सांसद गुप्ता ने कहा कि इस माहामारी से जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता। लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से डरें नहीं बल्कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार व डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। उन्होने कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है की वह इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करेंगी।
सेनीटाइजर किए वितरित
भारत विकास परिषद और नगरपालिका नीमच के द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा सब्जी मंडी में कोरोना वायरस को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। सेनीटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षा के निर्देश और उसके रहने के उपाय भी बताए गए।
यह थे साथ
नीमच में सांसद गुप्ता के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंत हरित, जिला नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, महेन्द्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू सहित भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता साथ थे।
जनता कर्फ्यू के लिए सहयोग का आह्वान
सांसद गुप्ता ने कहा कि पूरा देश केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा है। प्रधानमंत्री का आह्वान जनता कर्फ्यू जनता के द्वारा जनता की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कर्फ्यू का पालन करें।