मंदिर की जमीन नहीं बेच सकेगी सरकार
🔲 याचिकाकर्ता भरत बैरागी को मिला स्थगत आदेश
🔲 सरकार के खिलाफ लगाई थी जनहित याचिका
हरमुद्दा
नीमच, 21 मार्च। पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा मंदिरों की जमीनों को बेचने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के खिलाफ अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भरत बैरागी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी।
जानकारी देते हुए भरत बैरागी ने बताया कि याचिका प्रदेश के सभी पुजारियों की तरफ से लगाई थी।
मंदिर की जमीन बेचने के मामले में जनहित याचिका लगाई गई। 12 मार्च को हाईकोर्ट की न्यायाधीश वंदना कासरेकर ने बताया कि मंदिरों की जमीन बेचने पर रोक लगा दी गई है। हाईकोर्ट द्वारा स्थगन आदेश जारी किए जाने को लेकर पुजारिया में हर्ष की लहर है।
नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा
🔲 जिला कांग्रेस महामंत्री ने निर्माण शुरू करने की मांग उठाई
🔲 मनासा नाके से पिपलीचौक के बीच अधूरा निर्माण बना परेशानी का सबक
हरमुद्दा
नीमच, 21 मार्च। शहर के मनासा नाके से पिपलीचौक के बीच नाला निर्माण कार्य बीते कई माह से बंद है। अधूरा नाला निर्माण से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
जिला कांग्रेस महामंत्री भरत बैरागी ने जनवरी माह में नगरपालिका सीएमओ से नाला निर्माण पूर्ण करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। श्री बैरागी ने पुनः नपा के सीएमओ से मांग की है कि वे जल्द नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करें, नहीं तो रहवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा।