भाजपा कार्यकर्ता सुबह-शाम भोजन के 500-500 पैकेट उपलब्ध कराएंगे : काश्यप

🔲 मण्डल अध्यक्षों की बैठक में तय की रूपरेखा

हरमुद्दा
रतलाम,28 मार्च। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन के 500-500 पैकेट उपलब्ध कराने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे। ये पैकेट वार्ड स्तर पर प्रशासन के सहयोग से एकत्र किए जाएंगे। इसके बाद प्रशासन उनका वितरण करेगा।

IMG_20200323_155352

शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने शनिवार को मण्डल अध्यक्षों की बैठक में भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के आह्वान पर यह निर्णय निया गया।

वार्ड स्तर से एकत्र होंगे भोजन के पैकेट

श्री काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन का जो फैसला लिया है, उससे निर्धन और जरूरतमंदों को भोजन की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित वार्ड में प्रशासन के वाहन के साथ जाकर भोजन पैकेट एकत्र करने में सहयोग देना है। भोजन पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरित होगा।

एक परिवार से पांच पैकेट

बैठक में निर्णय लिया गया कि रतलाम शहर में वार्ड स्तर पर 14 अप्रैल तक एक परिवार से भोजन के पांच पैकेट लिए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में 100 परिवारों के यहां से एक समय में 500 पैकेट एकत्र किए जाएंगे। पैकेट का एकत्रीकरण एवं वितरण प्रशासन के सहयोग से होगा। श्री काश्यप ने बताया कि प्रतिदिन एक वार्ड में प्रशासन का वाहन जाएगा और भोजन पैकेट प्राप्त करेगा।

आह्वान सहयोग देने का

बैठक में मंडल स्तर पर शहरवासियों को प्रेरित करने हेतु वार्डवार कार्यकताओं की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया। विधायक श्री काश्यप और जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने आमजन एवं विभिन्न सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं से से इस पुनीत कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग देने का आह्वान किया।

यह थे मौजूद

इस दौरान जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, भोजन व सामग्री वितरण नगर समिति सदस्य पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निर्मल कटारिया, मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित एवं प्रभारी राकेश परमार, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *