मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन के 40 व क्वारेंटाईन के 50 बेड तैयार

🔲 विधायक काश्यप ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हरमुद्दा
रतलाम,28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और प्रभावितों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रतलाम में जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन के 40 व क्वारेंटाईन के 50 बेड तैयार कर सभी आवश्यक संशाधन जुटाए गए हैं।

IMG_20200229_131446
शनिवार को विधायक चेतन्य काश्यप ने मेडिकल कॉलेज का दौरा कर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

विधायक ने किया निरीक्षण, जानी व्यवस्थाएं

श्री काश्यप ने मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन, क्वारेंटाईन वार्ड का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि प्रबंधन द्वारा इन वार्डों के साथ सेण्ट्रल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सक्शन एवं नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर्स को बीमारी से बचाव के लिए दो माह तक की दवाएं भी उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस के जो संदिग्ध मरीज पाए जाएंगे, उन्हें क्वारेंटाईन वार्ड में रखा जाएगा जबकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को आईसोलेशन में रखेंगे।

सोमवार मंगलवार से शुरू हो जाएगी सुविधा

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने व्यवस्थाओं में काफी रूचि ली है और उनके निर्देश पर मरीजों के लिए कॉलेज में डायनिंग व टी.वी. की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। आगामी सोमवार, मंगलवार से यह वार्ड शुरू हो जाएंगे।

यह थे मौजूद

श्री काश्यप के निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महामंत्री मनोहर पोरवाल, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर एवं मेडीकल कॉलेज के डॉ. जितेन्द्र गुप्ता के साथ डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *