कोरोना लील गया 39 जिंदगियां, मंगलवार को गई दो और जाने

🔲 वर्ग विशेष नहीं मान रहा लॉक डाउन की गंभीरता को

🔲 अभिनेता सलमान खान के भतीजे की भी हुई मौत

मंगलवार, 31 मार्च। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस का तांडव दिन पर दिन जिंदगियों को लील रहा है। अब तक देश में 39 लोग जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। मंगलवार को ही दो की जान चली गई। खुशफहमी की बात तो यह है कि लॉक डाउन के बाद से अब तक काफी फर्क हुआ है। पॉजीटिव की संख्या बढ़ने का आंकड़ा बहुत ही कम है। यह समय रहते प्रधानमंत्री की सूझबूझ और देशवासियों की घर में रहने की सीख का परिणाम है, मगर वर्ग विशेष के लोग लॉक डाउन की गंभीरता को समझ नहीं पा रहे हैं। उनके कारण ही शासन प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रही है। 

कोरोना के कहर में मंगलवार सुबह एक महिला और एक बुजुर्ग की जान गई। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजीटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया।

अभिनेता सलमान खान के इंदौर निवासी भतीजे की मुंबई में मौत

अभिनेता सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा का सोमवार रात इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्ला को रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

30 मार्च को 6 मौतें हुईं

सोमवार को संक्रमण से मौतों के 6 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में पुणे में 52 वर्षीय व्यक्ति और मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग की जान गई। राज्य में अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं। गुजरात के भावनगर में 45 वर्षीय महिला की जान गई। उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। यहां अब तक 6 लोगों मौत इस वायरस से हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 5 पर

मध्य प्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा। इसके साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रहने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से हो गई। इसके अलावा पंजाब में 55 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से मौत हुई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *