कोरोना पॉजीटिव की छिंदवाड़ा में मौत, आंकड़ा पहुंचा प्रदेश का 9 पर
🔲 इंदौर से छिंदवाड़ा गया था युवक
🔲 इंदौर में करना बजट की संख्या हुई 115
हरमुद्दा
छिंदवाड़ा, 4 अप्रैल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह एक कोरोना पॉजीटिव मरीज ने दम तोड़ दिया, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है। यह युवक इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचा था। इंदौर में मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़कर 115 पर पहुंच गया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 157 है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भोपाल में इंदौर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर से पहुंचे हैं अलग-अलग क्षेत्रों में लोग
नरसिंहपुर कलेक्टर ने भी इंदौर से आए लोगों को अपनी मेडिकल जांच कराने को कहा है। इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में अब कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आने लगे हैं।