कोरोना वायरस : आयुष विभाग के दल जिले में कर रहे हैं जागरूक, दे रहे हैं दवाई

🔲 जिले मे 30394 लाभान्वितों को प्रतिरोधी औषधियों का लाभ

हरमुद्दा
रतलाम, 11 अप्रैल। नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आयुष विभाग सतत कार्य कर रहा है। संचालनालय आयुष म. प्र.भोपाल व संभागीय अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में जिला रतलाम द्वारा संपूर्ण जिले मे 17 दल गठित किए गए हैं, जो जिलेभर में आमजन को दवाई देकर जागरूक कर रहे हैं। जिले मे 30394 लाभान्वितों को प्रतिरोधी औषधियों का लाभ प्राप्त हुआ है।

IMG_20200409_191608

यह जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ने हरमुद्दा को देते हुए बताया इन दलों के नोडल अधिकारी डॉ. रवि कलाल एवं डॉ. रघुवंशप्रसाद द्विवेदी को बनाया गया है, जो इन दलों द्वारा प्रवासी मजदूर जो कि रतलाम जिले एवं अन्य स्थान से इस जिले मे आया हो कि सतत् प्रतिदिन औषधियों (संशमनी वटी, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक अल्बम 30 ) का वितरण जिले में कर रहे हैं।

सक्रिय सदस्य कर रहे हैं काढ़ा वितरण

डॉ. द्धिवेदी, राकेश बोरिया, सुमित्रा देशबंधु, किरण गरवाल, लक्ष्मी राजपूत, कविता चौहान, श्वेता कुशवाह राजेन्द्र मिच्चरवाल, कमलेश सेन, दीपक कटारिया आदि कर्मचारियों द्वारा शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम में औषधीय काढा वितरण किया जा रहा हैं, जिसका लाभ प्रतिदिन रतलाम कि जनता द्वारा लिया जा रहा है। अब तक संपूर्ण जिले मे 30394 लाभान्वितों को प्रतिरोधी औषधियों का लाभ प्राप्त हुआ है।

जिला आयुष अधिकारी का आह्वान

कोरोना वायरस के दौर में जिले के समस्त नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से ना निकले। सेहत का ध्यान रखें। सभी नागरिकों से आह्वान है कि अधिक से अधिक नागरिक इन रोग प्रतिरोधक औषधियों का सेवनकर लाभ प्राप्त करें।

🔲 डॉ. प्रमिला चौहान, जिला आयुष अधिकारी, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *