कोरोना वायरस : दो नए पॉजीटिव का हुआ इजाफा, एक औद्योगिक क्षेत्र व दूसरा कंटेनमेंट क्षेत्र से
🔲 30 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
हरमुद्दा
रतलाम, 1 मई। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात दो और पॉजीटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है। पॉजीटिव औद्योगिक क्षेत्र का बंदा है, वही दूसरा पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र का है। इसके साथ ही 30 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि कुछ दिन पहले कोविड-19 ओपीडी में शिवनगर क्षेत्र का 25 वर्षीय व्यक्ति जांच के लिए आया था। लक्षण नजर आने पर उसका सैंपल लेकर आइसोलेट कर दिया था। देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वही दूसरा 50 वर्षीय व्यक्ति पुराने कंटेंटमेंट क्षेत्र मोचीपुरा के दानीपुरा से है। वह भी आइसोलेट है। देर रात मिली जानकारी में 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शिवनगर वाले पॉजीटिव व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। नए क्षेत्र से पॉजीटिव आने वाले पर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्रवाई शुरू होगी।इस तरह रतलाम में पॉजीटिव की संख्या 16 हो गई है। वहीं 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट तीन बार नेगेटिव आने के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलवक्त आइसोलेशन में पांच व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।