मंदसौर में कोरोना वायरस से चौथी मौत, जिले में अब तक 40 पॉजीटिव
🔲 मंगलवार को आई रिपोर्ट में चार और संक्रमित मिले
हरमुद्दा
मंदसौर, 5 मई। मंदसौर के लिए मंगलवार को अमंगलकारी खबर आई। दो मई को इंदौर में वृद्ध उस्मान की मौत हुई थी, वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इस तरह जिले में कोरोनावायरस से चौथी मौत हो गई है। 27 सैंपल की रिपोर्ट में से 4 मरीज पॉजीटिव आए। अब तक मंदसौर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, उनके सैंपल लेकर फिर से भेजे जाएंगे। शेष 23 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। कलेक्टर ने बताया कि गरोठ के ग्राम बोलिए निवासी की की लगातार दूसरी बार रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिले का यह छटा पॉजीटिव कोरोना योद्धा है, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।
पूरा परिवार क्वारेंटाइन
उल्लेखनीय है कि मृतक उस्मान के पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मृतक उस्मान का भाई एवं परिवार की गर्भवती बहू भी संक्रमित पाई गई है।