वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विश्व एथलेटिक्स डे मनाया वीडियो कॉलिंग के माध्यम से -

विश्व एथलेटिक्स डे मनाया वीडियो कॉलिंग के माध्यम से

🔲 खेलों की जननी है एथलेटिक्स : पुरोहित

🔲 अभ्यास से ही मिलती है सफलता : खान

हरमुद्दा
रतलाम, 7 मई। रतलाम जिला एथलेटिक संघ द्वारा 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया। लॉक डाउन के चलते वीडियो कॉलिंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।IMG_20200302_083501

संघ अध्यक्ष सतीश पुरोहित विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर कहा कि एथलेटिक्स खेलों की जननी है एवं एथलेटिक्स को खेलों की रानी भी कहा जाता है ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स आज भी आकर्षण का केंद्र है। सबसे ज्यादा दर्शक एथलेटिक्स को देखते हैं।

निरंतर करते रहे अभ्यास : अमानत खान

संघ सचिव अमानत खान ने कहा कि हमारे खिलाड़ी लॉक डाउन की स्थिति में भी वीडियो के माध्यम से अपना अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप निरंतर अभ्यास करते रहें। अभ्यास के
माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। लाख डाउन का कुछ समय का है। इसके पश्चात देश के एथलीट पुनः विश्व में भारत की जीत का डंका बजाएंगे।

यह थे मौजूद

वीडियो कॉलिंग कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एथलेटिक संघ के अध्यक्ष एनएस परमार सचिव मुमताज खान, मास्टर्स गेम एसोसिएशन के संरक्षक अजय सिंह चौहान, जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव इकरार खान, एडवोकेट तरुण पुरोहित राकेश शर्मा, दयाल सिंह, प्रीतेश इस्लामुद्दीन सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *