घर जाने की तमन्ना रह गई अधूरी, फिर 8 मजदूरों की मौत
🔲 बस और ट्रक की भिड़ंत
🔲 महाराष्ट्र से जा रहे थे उत्तर प्रदेश मजदूर
गुरुवार, 14 मई। कोरोना वायरस में जहां मजदूरों की रोजी-रोटी छीनी है, अब घर जाने समुचित साधन नहीं मिलने से जान तक गंवा रहे हैं। गुरुवार की रात बस और ट्रक की भिड़ंत में गुना के पास 8 मजदूरों की मौत हो गई। घायलों को गुना की अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के तहत सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। मजदूरों से ट्रक चालक ने 3-3 हजार रुपए लिए थे। चालक बहुत तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था। हादसा गुना के कैंट पीएस इलाके में देर रात हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के सड़क हादसों में जान गंवाने की लगातार खबरें आ रही है।