वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे माध्यमिक शिक्षा मंडल : कॉमर्स के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया बदलाव, हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए संशोधित समय सारणी -

माध्यमिक शिक्षा मंडल : कॉमर्स के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया बदलाव, हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए संशोधित समय सारणी

1 min read

माध्यमिक शिक्षा मंडल : कॉमर्स के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया बदलाव, हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए संशोधित समय सारणी

🔲 विषय वार तिथि में किया परिवर्तन

हरमुद्दा
भोपाल, 27 मई। कॉमर्स विषय के 2 प्रश्न पत्र एक ही दिन होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कत होती। इस को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा के लिए पुनः संशोधित समय सारणी घोषित की है। परीक्षा 9 से 16 जून के बीच ही होंगी, बस विषयवार तिथि में बदलाव किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों ने बताया कि पहले जारी किए गए टाइम टेबल में 9 जून को पहली पाली में हायर मेथेमेटिक्स और दूसरी पाली में बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी था। जिस पर कॉमर्स के विद्यार्थियों को एक ही दिन में दो पेपर देना पड़ते, जिससे विद्यार्थी परेशान होते। इसे ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में संशोधन किया गया है। इस तरह से सभी विषयों की तारीख में संशोधन किया गया है।

🔲 9 जून – केमिस्ट्री भूगोल

🔲 10 जून – बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

🔲 11 जून – जीव विज्ञान

🔲 12 जून – व्यवसायिक अर्थशास्त्र एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज

🔲 13 जून -राजनीति शास्त्र शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स

🔲 15 जून – हायर मेथेमेटिक्स विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स

🔲 16 जून – अर्थशास्त्र क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *