संक्रमित क्षेत्र अहमदाबाद से आए तीन व्यक्तियों को भेजा गया क्वारेंटाइन सेंटर
🔲 मौके पर पहुंचकर आयुष दल ने किया सभी का परीक्षण
🔲 सभी पाए गए स्वस्थ
रतलाम, 27 मई। अन्य राज्यों से जिले में आने वाले लोगों का सिलसिला भी चल रहा है। संक्रमित क्षेत्र अहमदाबाद से आए तीन लोगों का आयुष दल द्वारा परीक्षण कर उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया।
जिले के ग्राम भाटखेड़ी में तीन व्यक्तियों के आने की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपलौदा पर प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग पिपलौदा की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में आयुष डॉ. प्रीतम कटारा, डॉ. तरुण गर्ग व अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा, अशोक पोरवाल, कंवरलाल पाटीदार, एफ डी मेघा निकम द्वारा मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की गई। परीक्षण में सभी लोग स्वस्थ पाए गए।
संक्रमण क्षेत्र से आने के कारण किया क्वारेंटाइन
शासन के निर्देशानुसार संक्रमित क्षेत्र से आने के कारण इन व्यक्तियों को एहतियात के बतौर जावरा फेसिलेटेड क्वारेंटाइन सेंटर में एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया