रतलाम जिले में कोरोनावायरस से हुई पहली मौत, मुंबई से आई थी महिला

🔲 मुंबई से आई थी महिला

🔲 मंगलवार को हो गई थी मौत

🔲 टाटानगर को बनाया जाएगा कंटेनमेंट क्षेत्र

हरमुद्दा
रतलाम, 27 मई। रेड जोन में रहने के बावजूद जो घटना नहीं हुई, वह घटना ग्रीन जोन में हो गई। मुंबई से आई महिला की मौत कोरोनावायरस से हुई है। परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जिला जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ शकील खान ने बताया कि बुधवार को देर रात जीएमसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार टाटा नगर क्षेत्र में 20 मई को मुम्बई से आए परिवार की 45 वर्षीय महिला जिनकी उपचार के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई थी, उनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनके पति तथा बेटे की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए टाटानगर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने किया आश्वस्त, समस्त बिंदुओं पर होगी जांच

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि महिला की मृत्यु के संबंध में समग्र बिंदुओं पर जांच की जाएगी। लापरवाही करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *