गणेश नगर, अम्बिका नगर तथा सेजावता रहवासी हुए कंटेंटमेंट से मुक्त
हरमुद्दा
रतलाम 30 मई। रतलाम नगर के गणेश नगर, अम्बिका नगर तथा सेजावता के रहवासियों को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा।
शनिवार की शाम को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार स्केल डाउन किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रबंधन हेतु पुनरीक्षित दिशा-निर्देशों के अनुसार रतलाम नगर के गणेश नगर, अम्बिका नगर तथा सेजावता के कंटेनमेंट जोन में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर कंटेनमेंट प्लान स्केल डाउन किया जाता है।
स्वास्थ्य सर्वे रहेगा जारी
जोन में बैरिकेट लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था, वह समाप्त किया जाता है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। उक्त क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा।