कोरोना वायरस रिपोर्ट : पॉजीटिव आए युवक के तीन दोस्त हुए संक्रमित
🔲 कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले तीनों
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 37
🔲 मेडिकल कॉलेज में पांच उपचार रत
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। कोरोना संक्रमित आए युवक के तीन मित्र की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। तीनों युवा शहर के राजस्व कॉलोनी, महर्षि दयानंद मार्ग और काटजू नगर के हैं। तीनों को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में उपचार रत मरीजों की संख्या अब पांच हो गई है। तीनों जगह नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ श्री खान ने बताया कि रविवार दोपहर मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार से 3 पुरुष की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 22 वर्ष निवासी राजस्व कॉलोनी, 25 वर्ष निवासी महर्षि दयानंद मार्ग तथा 26 वर्ष निवासी काटजू नगर है। यह तीनों पूर्व में पॉजीटिव आए मरीज के करीबी मित्र हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इनको ऑब्जरवेशन में लिया गया। क्वारंटाइन पश्चात सैंपल लिए गए जो पॉजीटिव आएं है।
तीनों युवकों के परिजनों को किया जा रहा है क्वारेंटाइन
तीनो को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में भेज जा रहा है। तथा इनके परिवार वालो को भी क्वारंटाइन किया जाएगा। तीनों जगह नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इन तीनो की भी आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में पांच का उपचार चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।