आयरन लेडी के नाम से मशहूर सुषमा श्रीवास्तव की थम गई करिश्माई दमदार आवाज़
🔲 एसएल गौड़
रतलाम, 4 जून। आज लायंस इंटरनेशनल का जगमगाता सितारा ब्रह्माण्ड में विलीन हो गया। आयरन लेडी के नाम से मशहूर, बुलंद आवाज की धनी तथा मेरी आदर्श एवं प्रेरणास्रोत डायनामिक, उर्जा से लबरेज लायनेस मल्टीपल पास्ट प्रेसिडेंट, एमजेएफ लायन सुषमा श्रीवास्तव का गुरुवार को निधन का समाचार सुनकर दिल बहुत व्यथीत है। हम सब गमगीन है। एक हंसता मुस्कुराता चेहरा हमारी नज़रों से सदा के लिए ओझल हो गया। आज वो करिश्माई दमदार आवाज़ थम गई।
समाज सेवा के 4 से अधिक दशक
सुषमा श्रीवास्तव ने लगभग 40 वर्ष पूर्व रतलाम में समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा। आप मृदुभाषी, दृढ़ निश्चय एवं ओजस्वी वक्ता रही हैं। आपने लायनेस क्लब रेड, क्रॉस, सोसायटी, महिला परामर्श केंद्र आदि संस्थाओं में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
गरीबों के उत्थान के लिए शिक्षा पर दिया जोर
रतलाम नगर एवं जिले में अनेक शासकीय एवं सामाजिक कार्यक्रम का सफल संचालन किया। गरीबों के उत्थान के लिए आपने उनकी शिक्षा पर जोर दिया। प्रशासन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहता था। समाज सेवा की एक मिसाल पेश करने के लिए उन्होंने रतलाम की महिलाओं के दल का गठन किया। समाज सेवा के इस कार्य में अपने जीवनसाथी डॉ. एच एस पी श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कहने को तो आप आप 504 कस्तूरबानगर रतलाम में निवासरत रही। लेकिन आप शहर के लाखों रहवासियों के दिलों में रही। शत-शत नमन!
🔲 हरमुद्दा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि