कांटेक्ट ट्रेसिंग में सैंपल लेने पर कस्तूरबा नगर की महिला आई पॉजीटिव
🔲 संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 86
🔲 38 का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 12 जून। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपल लेने पर कस्तूरबा नगर निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब संक्रमित की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 38 लोगों का उपचार जारी है। 44 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के आधार पर कस्तूरबा नगर निवासी 32 वर्षीय महिला कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पॉजीटिव आए पोस्ट ऑफिस रोड के निवासी की कांटेक्ट ट्रेसिंग से इन्हें क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार रात पॉजीटिव आई है।