बाजना पर हुए मेघराज मेहरबान,1 इंच से अधिक हुई बारिश, पिपलौदा पिछड़ा
🔲 जिले में औसत 90.7 मिमी बारिश दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जून। बाजना पर मेघराज एक ही दिन में इतने मेहरबान हो गए कि आंकड़ा डबल हो गया। शुक्रवार तक जहां पर 29 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, वहीं शनिवार सुबह 59 मिमी बारिश दर्ज हुई। एक ही दिन में 30 मिमी बारिश हो गई।
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले में 11.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक रावटी में 34 मिमी बारिश दर्ज हुई। वही सबसे कम 11 मिमी ताल में बारिश दर्ज हुई। बाजना में 30 मिमी रतलाम में 19 मिमी बारिश दर्ज हुई है। आलोट, जावरा, पिपलौदा, सैलाना में बारिश नहीं हुई।
अब पिपलौदा पीछे
1 जून से शुरू प्री मानसून में अब तक 90.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक जावरा में 173 मिमी, रावटी में 126 मिमी, रतलाम 114 मिमी, सैलाना 90 मिमी, ताल 66.2 मिमी, बाजना 59 मिमी, पिपलौदा 42 मिमी बारिश दर्ज हुई है। गत वर्ष अब तक जिले में औसत 7 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में अब तक 83.7 मिमी अधिक बारिश दर्ज हुई है।