ऑनलाईन कक्षाओं से छात्रों के स्वास्थ्य पर होंगे दुष्परिणाम

🔲 बुरे असर के विरूद्ध कई सामाजिक संस्थाएं हुई लामबंद 

हरमुद्दा
रतलाम, 14 जून। रतलाम नगर में स्कूलों द्वारा आनलाईन कक्षाओं को चलाने के निर्णय पश्चात इन कक्षाओं से छात्रों के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों और बुरे असर के विरूद्ध रतलाम नगर की सामाजिक संस्थाएं लामबंद होने लगी है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव मनमीत कटारिया ने बताया अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के आह्वान पर नगर की आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त बैठक की।

अभिभावक की पढ़ाई अपने बच्चों को

बैठक में ऑनलाईन पढ़ाई से होने वाले नुकसान और इस पद्धति का क्या विकल्प होगा। इस पर चर्चा एवं मंथन किया गया। इस चर्चा में छात्रों को अध्यापकों द्वारा यूट्युब, पेन ड्राईव के माध्यम से अपने विषय के लेक्चर छात्रों को देने पर भी विचार हुआ, जिससे कि छात्र अपनी सुविधा से विषयों को समझ सकें साथ ही पालकों के पास जब भी समय हो वे अपने बच्चों को पढ़ा सकें।

कोई शुल्क ना लिया जाए पालकों से

वर्तमान सत्र में स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क न लिया जाए साथ ही ट्युशन फीस का उपयोग विद्यालय के टीचर एवं स्टाफ को मानदेय देने के लिए किया जाए।

यह थे मौजूद

इस बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव मनमीत कटारिया, नगर अध्यक्ष प्रकाश बंशीवाल, नगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा, अजय सोलीवाल, परशुराम सहायता समूह के राजेश तिवारी, संदीप व्यास, पालक संघ से पुष्पेन्द्र खंडेलवाल, विजय गुरमानी, अजय जैन, परिमल अग्रवाल, लायंस क्लब से डॉ. गोपाल जोशी, पैरा लीगल वालिन्टयर्स नीरज सुरोलिया, श्री सेवा संस्थान डॉ. सुलोचना शर्मा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी), भारत विकास परिषद आलोक गाँधी, भारतीय मजदूर संघ सुनिल दुबे, चन्द्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *