संक्रमित का शतक पूरा : जिले के अन्य क्षेत्र में भी फैला कोरोना संक्रमण, 20 नए पॉजीटिव का धमाका
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 107
🔲 48 उपचार रत
🔲 55 स्वस्थ होकर लौटे घर
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जून। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित के आने का क्रम शुरू हो चुका है। रात को 20 लोग पॉजीटिव आए। जो कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। हालांकि पुराना क्षेत्र से भी संक्रमित आ रहे हैं। रात में शतक पूरा हो चुका।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में। 107 संक्रमित हो गए हैं जिनमें से 55 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 48 का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है वही चार लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।
लोग मिल रहे हैं और बढ़ रहे हैं संक्रमित
जनसंपर्क विभाग के पी आर ओ शकील खान ने बताया कि देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार 20 लोग पॉजिटिव आए हैं। जिनमें 11 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से सामने आए हैं। 20 संक्रमित में से
5 जावरा, 5 नाहरपुरा, 1 अरिहंत परिसर, 1 लक्ष्मणपुरा, 1 मोमिनपुरा, 6 नयापुरा हाट रोड, 1 ताल का है। अधिकतर पूर्व से पॉजीटिव के निकट कांटेक्ट से है तो कुछ फीवर क्लीनिक से मिले है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। ताजे की मिले संक्रमित के आधार पर अन्य कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है