बिलपांक की स्थित हुई स्पष्ट : हायर सेकेंडरी की परीक्षा शुरू, संक्रमित बिलपांक का नहीं, अपितु ताल का

🔲 बरती गई अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जून। बिलपांक में संक्रमित होने की लेकर जनसंपर्क विभाग ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। संक्रमित बिलपांक का नहीं अपितु ताल का हैं। इधर केंद्राध्यक्ष ने भी पूरी चौकसी और अतिरिक्त सतर्कता के साथ परीक्षा समय पर शुरू कर दी।
कोरोना संक्रमण के दौर में सावधानी रखना बहुत जरूरी है। इसी के मद्देनजर बिलपांक परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने अपने तई प्रयासों और संपर्क से जानकारी हासिल की तो उन्हें भी पता चला कि कोई संक्रमित नहीं है। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष द्वारा सभी विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और हैंड सेनीटाइज कर पूछताछ की, सभी विद्यार्थियों ने भी बताया कि हमारे इधर संक्रमण का कोई मामला नहीं है। अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी के साथ विद्यार्थियों की परीक्षा तय समय पर शुरू करवाई। जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति बिलपांक का नहीं अपितु ताल का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *