वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मेघराज मेहरबान : बारिश में पिछड़े हुए बाजना ने आलोट व पिपलौदा को पछाड़ा, जिले में औसत 5 इंच से अधिक बारिश -

मेघराज मेहरबान : बारिश में पिछड़े हुए बाजना ने आलोट व पिपलौदा को पछाड़ा, जिले में औसत 5 इंच से अधिक बारिश

🔲 सर्वाधिक जावरा में 8 इंच से अधिक बारिश

🔲 सबसे कम पिपलोदा में 3 इंच बारिश

🔲 गत वर्ष से साढ़े चार इंच अधिक बारिश

हरमुद्दा
रतलाम, 17 जून। रतलाम जिले में 500 से अधिक औसत बारिश हो चुकी है सर्वाधिक बारिश जावरा में 6 इंच से अधिक हुई है। वही सबसे कम पिपलोदा में 3 इंच बारिश हुई है। पिछले सप्ताह जहां बाजना पिछड़ा हुआ था, वहीं उसने अब आलोट और पिपलौदा को पछाड़ दिया है। बाजना में 12 जून तक 29 मिमी बारिश हुई थी। पिपलौदा में 42 तथा आलोट में 55 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। 17 जून की स्थिति में आलोट में 77 मिमी, पिपलौदा में 75 मिमी व बाजना मेंं 121 मिमी बारिश दर्ज हुई। 

बुधवार सुबह 8:00 बजे तक समाप्त हुए 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश बाजना में 52 मिलीमीटर दर्ज की गई। वही सबसे कम 11 मिलीमीटर आलोट में दर्ज हुई है।
जावरा में 21 मिमी, ताल में 27 मिमी, पिपलौदा में 23 मिमी, रतलाम में 19 मिमी, रावटी में 18.6 मिमी, सैलाना में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

सबसे कम पिपलौदा में 3 इंच बारिश

अब तक सर्वाधिक बारिश जावरा में 206 मिमी, रावटी में 186 मिमी, रतलाम में 147 मिमी, सैलाना में 132 मिमी, बाजना में 121 मिमी, ताल में 109 मिमी, आलोट में 77 मिमी, पिपलौदा में 75 मिमी बारिश दर्ज हुई है। अब तक जिले में 131.7 मिमी बारिश औसत रूप से दर्ज की गई है। गत वर्ष औसत बारिश 14.6 मिमी दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में 117.1 मिमी बारिश अधिक दर्ज हुई है।

ताल में बारिश का गत वर्ष खाता ही नहीं खुला था अब तक

गत वर्ष आलोट में 1 मिमी, जावरा में 3 मिमी, पिपलौदा में 34 मिमी, बाजना में 18 मिमी, रतलाम में 8 मिमी, रावटी में 15.8 मिमी, सैलाना में 28 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, वही ताल में बारिश का खाता ही नहीं खुला था। इस बार 4 इंच से अधिक बारिश ताल में दर्ज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *