प्रधानमंत्री को लिखी पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत चीन मुद्दे पर चिट्ठी : निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं भारत चीन संबंध
🔲 नाजुक दौर में बातों का असर
🔲 संभाल कर रखना चाहिए कदम
हरमुद्दा
दिल्ली, 22 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चिट्ठी लिखी। उन्होंने बताया कि अब भारत चीन संबंध निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में सरकार को बहुत संभल कर कदम रखना चाहिए। हम सब आपके साथ खड़े हैं।
भारत और चीन के बीच रिश्तों में आई दरार पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह ने लिखा कि मौजूदा सरकार का रुख ही तय करेगा कि आगे दोनों देशों के रिश्ते कैसे रहेंगे। साथ ही डॉ. मनमोहन सिंह ने 15 और 16 जून की रात चीन सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को भी याद दिया।
डॉ. सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि इस नाजुक दौर में उनकी कहीं बातों का किस स्तर तक असर हो सकता है। उनकी कही हर बात का संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है। चीन, गलवान घाटी में गैरकानूनी रूप से अपना हक जता रहा है। हमने ऐसा कभी नहीं होने देंगे। इस मुश्किल समय में हम सब साथ खड़े हैं।