नीमच में अगले तीन दिन में मानसूनी बारिश की सम्भावना
हरमुद्दा
नीमच, 22 जून। नीमच जिले में 23 जून 21 मिमी, 24 जून को 65 मिमी, 25 जून को 32 मिमी, 26 जून को 14 मिमी बरसात होने की सम्भावना है। साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा एवं अधिकतम आद्रता 82 तथा न्यूनतम 31 प्रतिशत तथा हवा की गति 22-25 किमी प्रति घण्टा रहने की संभावना है।
कृषि वैज्ञानिक नीमच डॉ. सीपी पचौरी ने किसानों को सलाह दी है, कि बुवाई के बीज साथ-साथ खाद एवं कीटनाशक दवाओं की व्यवस्था करे। साथ ही बुवाई के लिए सीडड्रील आदि यंत्रों को व्यवस्थित कर लें। किसान भाई ध्यान रखें कि जब मृदा में 6 इंच नमी हो जाए उसके बाद ही बुवाई करें। साथ ही शत प्रतिशत भूमि एवं बीज उपचार करना सुनिश्चित करें। सोयाबीन और दलहन फसलों में राइजोबियम कल्चर तथा बिना दलहन फसलों में एजेटोबेक्अर कल्चर के साथ पीएसबी कल्चर का प्रयोग करें।