कोरोना संक्रमण के चंगुल में आई जावरा की एक महिला
🔲 125 हुए स्वस्थ
🔲 13 का चल रहा है मेडिकल कॉलेज में उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जून। कोरोना संक्रमण का मायाजाल लगातार फैलता जा रहा है। गुरुवार की रात को जावरा की एक महिला कोरोना के चंगुल में आ गई है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ शकील खान ने बताया कि गुरुवार की रात को मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार जावरा के मेवातीपुरा की एक 50 वर्षीय महिला कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है। फीवर क्लीनिक से संक्रमित होने का पता चला है। महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
13 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 144 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं। 13 मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। 125 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 6 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।