डाक्टर्स डे : इनरव्हील क्लब ऑफ रतलाम सिल्वर ने किया चिकित्सकों का अभिनंदन
🔲 आवश्यकता होने पर ही करवाई जाती है जांच और दी जाती है दवाइयां : चिकित्सक
हरमुद्दा
रतलाम,1 जुलाई। चिकित्सक दिवस के अवसर पर बुधवार को इनरव्हील क्लब ऑफ रतलाम सिल्वर द्वारा शहर के जाने-माने चिकित्सकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कोरोनावायरस संक्रमण के तहत प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए कस्तुरबा नगर रोड नम्बर छः पर स्थित शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में डॉ. जी.पी. डबकरा, डॉ. दीनदयाल काकानी, डॉ. देवेंद्र वैष्णव एवं डॉ. अभिनव जैन का अभिनंदन किया गया। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. डॉली मेहरा का अभिनंदन मेहरा नर्सिंग होम पर जाकर किया गया।
इन्होंने किया सम्मान
इस कार्यक्रम में चिकित्सकों का अभिनंदन क्लब प्रेसिडेंट ज्योति चौधरी, सचिव खुशबू लोढ़ा एवं पास्ट प्रेसिडेंट सरोज जैन, क्लब सदस्य कल्पना जैन, चन्दा जैन, चेतना कोचर, प्रीति मिंडा, कंचन सोलंकी, शोभा चौहान, पुष्पा कोठारी द्वारा भी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।
सम्मान के प्रत्युत्तर में चिकित्सकों ने कहा : जनसामान्य में गलत धारणा
सम्मान के प्रत्युत्तर में चिकित्सकों डॉ. डबकरा एवं डॉ. काकानी ने कहा कि डॉक्टर्स पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सेवाभावना से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है, किन्तु जन सामान्य में कुछ गलत धारणा है कि अनावश्यक महंगी दवाइयां एवं जांचे लिखी जाती है। वस्तुतः ऐसा होता नहीं है। उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां एवं जांच ही करवाई जाती है ताकि रोग का निदान शीघ्रता से किया जा सके। इन गलत धारणाओं से उबर कर डॉक्टर्स के साथ सहयोग की आवश्यकता है।
कोरोना काल में चिकित्सकों की सेवा सराहनीय : चौधरी
क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती चौधरी ने कहा कि महामारी करोना काल में डॉक्टर्स द्वारा अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता के बावजूद अथक सेवा कार्य किए हैं, जो सराहना है।