पिपलौदा ब्लॉक में 24 दलों द्वारा किया जाएगा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण
🔲 किल कोरोना अभियान की हुई शुरुआत
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। किल कोरोना अभियान का पिपलौदा ब्लॉक में 24 दलों द्वारा सर्वे किया जाएगा। इस दौरान घर-घर जाकर आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दल में शामिल लोगों को सुरक्षा के सहित अन्य सामग्री दी गई है।
अभियान का शुभारंभ तहसीलदार स्वाति तिवारी, नगरपंचायत सी एम ओ आरती गरवाल, जनपद सी ई ओ अल्फिया खान, बी एम ओ डॉ. योगेन्द्र गामड़ की उपस्थिति में जनपद परिसर में किया गया।
बनाए 24 दल
डॉ. गामड़ के निर्देशन में पिपलौदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 दल बनाए गए है। इन दलों द्वारा घर-घर जाकर सर्दी खासी बुखार की जांच की जाएगी।
यह शामिल है दल में
दल में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम है इनको सम्पूर्ण सुरक्षा किट मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजरआदि सामग्री का एवं थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमिटर का ब्लाक में बनाए गए दलों को वितरित करते हुए घर घर मे जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया।
पिलाया त्रिकटु काढ़ा
जनपद पंचायत परिसर में आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए काढ़े (त्रिकटु चूर्ण ) को परिसर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पिलाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र की जनता से आह्वान है कि हम सब मिलकर इस अभियान मे सर्वे टीम को सहयोग प्रदान कर म.प्र. को कोरोना मुक्त बनाने मे अपने अपने स्तर पर मदद करें।
यह थे मौजूद
इस अवसर आयुष चिकित्सक डॉ. तरुण गर्ग, डॉ. प्रीतम कटारा, डॉ. जितेन्द्र पाटीदार, डॉ. जूही शर्मा, अनिल मेहता प्रभारी आयुष औषधालय हतनारा, आशीष बारौठ, गजेन्द्र सिंह, अशोक पोरवाल, कंवर लाल पाटीदार एवं रामसिंग खराड़ी मौजूद थे।