शाजापुर जिले में कोरोना वायरस का बम फूटा, रविवार को मिले 15 नए पॉजीटिव मरीज
🔲 अब तक 123 पॉजीटिव मरीज,
🔲 59 मरीज डिस्चार्ज,
🔲 60 उपचार रत
हरमुद्दा
शाजापुर, 12 जुलाई। कोरोना वायरस कोविड-19 के के तहत रविवार को जिले में कोरोना बम फूटा है।जिले में रविवार को 15 नए पॉजीटिव मरीज मिले। इस प्रकार अब जिले में कुल 123 पॉजीटिव मरीज हो गए हैं। कुल पॉजीटिव मरीजों में से 59 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 04 मरीजों की मृत्यु हुई हैं और 60 उपचार रत हैं। उपचार रत में जिला चिकित्सालय शाजापुर में 42 मरीज, शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल में 12 मरीज तथा 06 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं।
रविवार को 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें बेरछा गांव में 06, चाकरोद में 03, कुमारिया खास में 01, झोंकर में 01, भ्याना में 01, मो. बड़ोदिया में 01, शुजालपुर मंडी में 01, विजय नगर शाजापुर में 01 मरीज मिला है।
कोविड-19 नोडल अधिकारी जूही गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक 6378 सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 5540 सेम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 592 सेम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है।
किल कोरोना अभियान में 10 लाख से अधिक का सर्वे
जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक विशेष फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन “किल कोरोना अभियान” चालाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के 205976 मकानों जिनकी जनसंख्या 1029884 है का सर्वे किया जायेगा। जिले में 11 जुलाई तक 13225 मकानों की 76866 जनसंख्या का सर्वे कर लिया गया है। इनमें अब तक कुल 1211 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित चिह्नित हुए है। सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में 133 तथा शहरी क्षेत्रों में 39 इस प्रकार कुल 172 दल कार्य कर रहे हैं। जिले में 08 फीवर क्लिनिक एवं 16 सेम्पलिंग टीम कार्य कर रही है।