श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का सीबीएसई 12 वीं का परिणाम शत प्रतिशत

🔲 विद्यार्थी प्रणय मेहता अव्वल

हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के विद्यार्थी प्रणय मेहता ने सीबीएसई कक्षा 12वीं (सत्र 2019-20) की परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री ने हरमुद्दा को बताया कि विद्यालय के 8 विद्यार्थियो ने 95% से अधिक, 35 विद्यार्थियो ने 90% से अधिक, 65 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक, 88 विद्यार्थियो ने 80% से अधिक, 104 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक, 245 विद्यार्थियो ने 60 से 75% अंक प्राप्त किए। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, अजीत छाबड़ा, दर्शन सिंह गुरदत्ता, देवेन्द्र सिंह वाधवा, हरजीत सिंह चावला, समस्त समिति सदस्यों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आईआईटी करना लक्ष्य

IMG_20200713_182828

विद्यार्थी अतुल पाटीदार ने बताया कि कक्षा 12 cbse में 92% अंक हासिल किए है। मेरी इस सफलता के लिए में अपने माता पिता को धन्यवाद देता हूं। पिताजी शिवराम पाटीदार एक किसान है। मेरा लक्ष्य आईआईटी से कंप्यूटर साइन्स करना है।परीक्षा के एक माह पहले से मैंने अपना शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की ओर दिन में 5-6 घँटे मेहनत की। सोशल मीडिया पर थोड़ा एक्टिव रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *