रतलाम में प्रशासन की अव्यवस्था ने दिखाया अपना रंग, आम जनता दंग, गांव में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन के जिम्मेदारों ने झांका तक नहीं
🔲 गोदाम, सहकारी भंडार और दुकानों में भराया पानी
🔲 सरपंच ने दी पंचायत में लोगों को जगह
हरमुद्दा
लूनी/ खरवाकला, 30 अगस्त। शनिवार रात में भारी बरसात होने से निचले हिस्सो में पानी घुस गया। लूनी नदी के समीप बने मकान जलमग्न हो गए। दुकानों में पानी-पानी हो गया। मुद्दे की बात तो यह है कि गांव में बाढ़ जैसे हालात है। इसके बावजूद ना ही अधिकारी आए और न कोई प्रशासनिक अमला। गांव के सरपंच राजकुंवर ज्ञानसिंह सोलंकी ने रात्रि में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचली बस्ती के लोगो की रात में ही पंचायत भवन में जगह दी।
समीपस्थ ग्राम खारवाकला में अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा हमेशा से आम आदमी को ही उठाना पड़ता है। शनिवार की रात्रि में अधिक वर्षा होने से गांव में पानी घुस गया व गांव के मंडावल चौराहा पर अधिक पानी भर जाने से दुकानों में पानी घुस गया। पिछले वर्ष भी यही हालात बने थे।
पिछले साल रखे पाइप अभी तक नहीं डालें
गत वर्ष के पीडब्लूडी के एसडी ओपी ने 10 बड़े पाइप मँगवाए थे। कहा था कि रोड को क्रॉस करके ये पाइप डाल दिए जाएंगे। पिछले वर्ष जहाँ पाइप रखे गए थे आज भी वह पाइप वही रखे है। ये अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।
अनाज गोदामों व दुकानों में पानी घुसा
अनाज व्यापारी कमलेश चौधरी, ओमप्रकाश पोरवाल, संजय पोरवाल के अनाज गोदाम में पानी घुसने से सारा अनाज खराब हो गया। वही किराना व्यापारी गौरव भंडारी, शिखर जैन, कमल कारा की दुकानों में पानी घुसने से सारा किराना सामान खराब हो गया।
कृषि साख समिति व खाद भंडार व माल भंडार हुआ पानी पानी
मंडावल चौराहे पर स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति व खाद भंडार व माल भंडार में पानी घुस गया जिससे 600 बोरी इफको खाद,166 बोरी पोटाश,145 बोरी सुपर,90 क्विंटल गेहू,34 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल नमक, 130 बोरी जैविक खाद पूरी तरह पानी मे भीग गया है।
जिम्मेदार अधिकारियों को कोई परवाह नहीं
बरसात से पहले अधिकारी क्यों अपने माल की परवाह नहीं करते है। हर बरसात में यही सब देखने को मिलता है। अधिकारियों की अव्यवस्था अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है।
ग्रामीणों ने निजी खर्चे से की व्यवस्था और पानी निकाला
सुबह गांव में अधिक पानी होने से आमजन ने अपने निजी खर्चे से जेसीबी मँगवा कर पानी की निकासी की। पर आला अधिकारी बस रविवार की छुट्टी मनाते रहे। कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
40-50 मकानों में भराया पानी
लूनी-समीपस्थ ग्राम मंडावल में टूटियाखेड़ी रोड पर बने मकानों में रात्रि में अधिक बारिश होने से 40 से 50 घरों में पानी घुस गया। आमजन को काफी मार झेलना पड़ रही है। खारवा कला से मंडावल जाने का रास्ता रात्रि से ही बंद हो गया था। आवागमन पूरी तरह से बंद है।
गांव लूनी में वाहन में घुसा पानी।
फोटो एवं रिपोर्ट : मोहित व्यास