वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एनआईआईटी और जेईई परीक्षार्थी के लिए इंदौर में ठहरने के लिए सामजसेवियों की खास पहल -

एनआईआईटी और जेईई परीक्षार्थी के लिए इंदौर में ठहरने के लिए सामजसेवियों की खास पहल

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 1 सितंबर। देशभर में 1 सितम्बर से 6 सितंबर तक एनआईआईटी और जेईई परीक्षा आयोजित की जा रही है और कई छात्र ऐसे भी है जो इन्दौर से बाहर से परीक्षा देने आएंगे । इनमें से कोई छात्र छात्रा अपने और अपने पालक के रुकने की व्यवस्था चाहते हो तो इन समाजसेवियों से सम्पर्क कर इंदौर में रुक सकते है। समाजसेवी एवं संस्थानों ने नवाचार करते हुए विशेष पहल की है।

प्रोफेसर डॉ. स्वाति पाठक ने विद्यार्थियों के हित में जानकारी देते हुए हरमुद्दा को बताया कि कुछ और जगह की व्यवस्था भी की जा रही है जिसको आज शाम तक अपडेट करेंगे।

🔲 करियर एकेडमी (विद्यालय भवन ), संगम नगर से आगे, टिगरिया बादशाह के पास
(जातीय बंधन से परे सभी के लिए)
प्रेम जी जोशी : 93032 14419

🔲 पिपलियाहाना चौराहे के पास : व्यक्तिगत निवास पर 5 कमरे (जातीय बंधन से परे सभी के लिए)
संजीव नामजोशी जी
98260 44374

🔲 श्री अग्रसेन महासभा इंदौर
निःशुल्क आवास
आगामी 1 से 6 सितंबर 2020 तक इंदौर में होने वाली
एनआईआईटी(NIIT)एवं जेईई(JEE) परीक्षा देने वाले अग्रवाल विद्यार्थियों के साथ ही वैश्य समाज के विद्यार्थियों के लिये भी निशुल्क आवास,स्वल्पाहार एवं भोजन
श्री अग्रसेन महासभा मांगलिक भवन निपानिया, बेस्ट प्राइस के पास , बाय-पास इंदौर
पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन भी अभिभावकों या बच्चों को सुविधा का लाभ उठाना है कृपया निम्न फोन नंबर पर संपर्क करें ।

🔲 संपर्क सूत्र
राजेश अग्रवाल : 9827028129

गोपाल गुप्ता : 9827011146

मोहनलाल बंसल : 9425058709

राजेश बंसल(पंप) : 9301771777

कैलाश नारायण बंसल : 9425937688

🔲 श्री माहेश्वरी मांगलिक भवन
संयोगितागंज, इंदौर

माहेश्वरी भवन नवलखा पर आवास सुविधा, इंदौर में आगामी 1 एवं 6 सितंबर को इंदौर में होने वाली एनआई आईटी एवं जेईई परीक्षा देने वाले माहेश्वरी विद्यार्थियों के लिए नाम मात्र के शुल्क पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन भी अभिभावकों या बच्चों को सुविधा का लाभ उठाना है कृपया निम्न फोन नंबर पर संपर्क करें व्यवस्था केवल माहेश्वरी समाज के विद्यार्थियों के लिए ही हैं।

🔲 संपर्क सूत्र

ईश्वर बाहेती : 9425059400

अश्विन लखोटिया : 9425082191

अजय झंवर 9425087334

मुकेश असावा : 9826031111

केदार हेड़ा : 9425082131

पंकज काबरा :930210041

राजेन्द्र असावा 9827053388

क्योंकि कारोंना की वजह से सीमित व्यवस्था हो सकती है इसलिए सारी व्यवस्थाए प्रथम आए प्रथम पाए के हिसाब से रहेगी। हरमुद्दा का आप से आग्रह है कि इस खबर को फारवर्ड जरूर करें ताकि किसी को अगर जरूरत हो, तो उसे इसका लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *