मेघराज मेहरबान, 45 मिनट में हुई पौन इंच बारिश
🔲 जिले में गत वर्ष की तुलना में अभी भी आठ इंच वर्षा कम
हरमुद्दा
रतलाम, 3 सितंबर। बुधवार को मेघराज फिर मेहरबान हुए और 45 मिनट में पौन इंच 18 मिमी झमाझम बारिश हो गई। रतलाम जिले में गत वर्ष की तुलना में आठ इंच बारिश कम हुई है। गत वर्ष अब तक जिले में कुल 1141 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी। इस वर्ष जिले में बारिश का आंकडा 928.6 मि.मी. है।
बुधवार श्याम को रतलाम शहर में 3.45 से 4.30 बजे तक तेज बारिश हुई जिसे स्थानीय मौसम विभाग ने 18 मिमी दर्ज किया है। वहीं सैलाना में 2 मिमी बारिश हुई। शेष जिले में बारिश नहीं हुई।
जिले के आलोट विकासखण्ड में गत वर्ष 1299 मि.मी. बारिश हुई थी, इस वर्ष कुल 741 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह जावरा में गत वर्ष 1184 मि.मी. तथा इस वर्ष 888 मि.मी., ताल में गत वर्ष 1231.2 मि.मी., इस वर्ष 836.2 मि.मी., पिपलौदा में गत वर्ष 975 मि.मी, इस वर्ष 823 मि.मी., रतलाम में गत वर्ष 1072 तथा इस वर्ष 854 मि.मी., रावटी में गत वर्ष 1356 तथा इस वर्ष 988.4 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। बाजना में गत वर्ष 902 मिमी तो इस वर्ष 1158 मिमी बारिश हुई। जो कि 152 मि.मी. अधिक है। सैलाना में गत वर्ष 1112 मिमी तो इस वर्ष 1140 बारिश हुई, जो कि में 26 मि.मी. बारिश अधिक हुई है।