वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना : अन्न उत्सव का आयोजन आज पूरे जिले में, मुख्य कार्यक्रम बरवड़ में -

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना : अन्न उत्सव का आयोजन आज पूरे जिले में, मुख्य कार्यक्रम बरवड़ में

1 min read

🔲 जिले के 2 लाख 33 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 16 सितंबर को पूरे जिले में किया जाएगा। इस दौरान हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 2 लाख 33 हजार से अधिक परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इसमें 18 हजार 720 नवीन परिवार भी जोड़े गए हैं। 

16 सितंबर को रतलाम में स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में प्रातः 11:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रतलाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता होंगे। अध्यक्षता विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर, सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे, विधायक दिलीप मकवाना, विधायक हर्षविजय गहलोत, विधायक मनोज चावला तथा जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के 9 स्थानीय निकायों एवं 6 जनपद पंचायतों के सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्रता पर्ची व राशन वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12:30 से 1:20 तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन देखा व सुना जाएगा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का प्रसारण विभिन्न टीवी चैनल रेडियो वेबकास्ट एवं ट्विटर, फेसबुक, जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। चिह्नांकित जिलों के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा की जाएगी।

नवीन परिवार भी जोड़े गए 18 हजार 720

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 2 लाख 33 हजार से अधिक परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इसमें 18 हजार 720 नवीन परिवार भी जोड़े गए हैं। उपरोक्त परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से एवं डेढ़ लीटर केरोसीन प्रति परिवार कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर से प्राप्त करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर महीने तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *