ज्ञापन से मांग : शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त लाभ एवं सुविधाएं दी जाए डीआरडीए के कर्मचारियों को
हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। मध्यप्रदेश के जिला पंचायतों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कार्यरत कर्मचारियों को भारत शासन के निर्देशानुसार शासकीय विभाग में संविलयन कर म.प्र. के शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त लाभ एवं सुविधाए दिया जाए।
इस आशय की मांग को लेकर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा ने मुख्यमंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
उचित है मांग, करवाया जाएगा निराकरण
सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय एवं रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिलीप मकवाना को कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन को लेकर सांसद एवं विधायक ने कहा कि कर्मचारियों का मांग उचित है अतः इसका निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद पाठक, जिला सचिव सुरेश जोशी, जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पाढांरकर व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।