धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
हरमुद्दा
शाजापुर, 18 सितंबर। जेएमएफसी महेश कुमार माली ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों राजेश सिंह पिता स्व. पानसिंह कुशवाह, नि. न्यू कालोनी, घोसीपुरा, मुरार ग्वालियर व राधेश्याम पिता बदन सिंह बघेल नि. कुडलिया का पुरा जिला भिंड को जिला जेल शाजापुर भेजा।
एडीपीओ शैलेंद्र जीनवाल ने हरमुद्दा बताया कि फरियादी सजनबाई पति गोकुल प्रसाद मालवीय ने आवेदन पत्र के माध्यम से पुलिस थाना लालघाटी पर सूचना दी थी कि नंदनसिंह पिता छतरसिंह नि. बदलीपुर कालोनी सारंगपुर जिला राजगढ़ का है। जिसके द्वारा उक्त क्षेत्र में शनशाईन इंफ्रोबल्ड कार्पोरेशन लि. डेयूसा की डीलरशिप प्राप्त की गई थी। नंदन सिंह द्वारा सजनबाई को लालच दिया गया कि आपको एजेंट नियुक्त करते हैं। आप लोगों से राशि लो, उसे मय ब्याज डबल कर कंपनी देगी। जिसपर विश्वास कर सजनबाई द्वारा उक्त कार्य किया गया। जिसकी संपूर्ण राशि व लेनदेन नंदन सिंह स्वयं करता था।
कंपनी डूब गई, उससे कोई लेना देना नहीं मेरा
जब ग्राहकों का खाता पूर्ण हुआ और उन्होंने सजनबाई से राशि की मांग की गई। इस पर सजनबाई ने नंदन सिंह से संपर्क किया। नंदनसिंह ने कहा कि कंपनी डूब गई है, गायब हो गई है, मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना लालघाटी द्वारा दर्ज की गई एवं विवेचना के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनका पुलिस रिमाण्ड लिया गया था।जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।