घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

हरमुद्दा
गुना, 22 सितंबर। जेएमएफसी न्यायालय राघौगढ़ ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गोपाल पुत्र कमरलाल भील निवासी गोविंदपुरा को थाना मक्सूदनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए जेल भेजा गया।

मीडिया सेल प्रभारी एवं एडीपीओ डॉली गुप्ता ने हरमुद्दा को बताया कि 31 अगस्त 2020 को रात 8:00 बजे फरियादिया तथा उसके घर वाले खाना खाकर सो रहे थे, तभी करीब 11:00 बजे गांव का गोपाल भील घर के किवाड़ खोल कर अंदर घुस आया और बुरी नीयत से फरियादिया का हाथ पकड़ लिया जिससे फरियादिया जाग गई। गोपाल को देखकर फरियादिया चिल्लाई तो गोपाल भाग गया। उक्त रिपोर्ट थाना मक्सूदनगढ़ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 247/20 धारा 354, 456 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पैरवीकर्ता मयंक भारद्वाज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *