वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पढ़ाकू विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप के लिए 25 25 हजार -

पढ़ाकू विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप के लिए 25 25 हजार

1 min read

🔲 मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन सम्मानित

🔲 जिले के 242 विद्यार्थियों के खाते में सीधे जमा होंगे 25-25 हजार

हरमुद्दा
रतलाम, 25 सितंबर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित। हायर सेकंडरी की परीक्षा में। 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए। 25-25 उनके खाते में डाले गए ताकि वे लेपटॉप खरीद सके।

रतलाम में राज्य शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान परमेश मइड़ा, कलेक्टर गोपालचंद्र डांड, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शीतल कसेरा, नाहर कान्वेंट स्कूल के हार्दिक अग्रवाल, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की अशफिया खान, गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल के प्रियांश भंडारी तथा श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल की समीक्षा मोगरा शामिल हुए। लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए के चेक विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने किया संबोधित

जिले के 242 विद्यार्थियों के खाते में सीधे 25-25 हजार रुपए जमा हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिए जा रहे उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी सुना व देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *