वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम मंडल से होकर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियाँ 1 अक्टूबर से -

रतलाम मंडल से होकर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियाँ 1 अक्टूबर से

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 30 सितंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उदयपुर-जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर- बान्द्रा टर्मिनस चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियाँ चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियां 01 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक चलेगी।

🔲 उदयपुर जयपुर उदयपुर

गाड़ी संख्या 02991/02992 उदयपुर जयपुर उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (प्रतिदिन)- गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर जयपुर स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर,2020 से अगले आदेश तक उदयपुर से प्रातः 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (08.00/08.20) होते हुए 13.35 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02992 जयपुर उदयपुर स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर,2020 से अगले आदेश तक जयपुर से 14.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (19.05/19.25) होते हुए 21.30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में यहां पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणाप्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, एक एसी चेयरकार, 03 सामान्य चेयरकार तथा 10 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

🔲 उदयपुर हरिद्वार उदयपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 09609/09610 उदयपुर हरिद्वार उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (त्रिसाप्ताहिक)- गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस 01 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक उदयपुर से प्रति सोमवार. गुरूवार एवं शनिवार को 13.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (15.40/16.05) होते हुए प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को हरिद्वार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को हरिद्वार से 19.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (14.00/14.25 बुधवार, शनिवार रविवार) को होते हुए 16.55 बजे उदयपुर पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में यहां पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणाप्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर, भूपालसागर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट,दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, बड़ौत, कांढला, शामली, रामपुर मनिहारान, टपरी एवं रुड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
🔲 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर

गाड़ी संख्या 02996/02995 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक)- गाड़ी संख्या 02996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर,2020 से अगले आदेश तक प्रति मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को अजमेर से 20.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (23.50/00.05), नीमच (01.15/01.20 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), मंदसौर (02.01/02.03) रतलाम (03.50/04.10) होते हुए गाड़ी आरंभ के दूसरे दिन 14.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल ट्रेन 02 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (02.25/02.45 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) मंदसौर (04.10/04.12), नीमच (05.00/05.05) चित्तौड़गढ़ (06.05/06.20) होते हुए प्रति गुरूवार, शनिवार तथा सोमवार को 09.50 बजे अजमेर पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में यहां पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसिराबाद,बिजयनगर, भीलवाडा़, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम,वडोदरा, सूरत, वलसाढ़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

🔲 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्द्रा

गाड़ी संख्या 02901/02902 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक)- गाड़ी संख्या 02901 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर,2020 से अगले आदेश तक प्रति मंगलवार,गुरूवार,शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 23.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (07.26/07.28 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) रतलाम (09.25/09.50) मंदसौर (11.03/11.05), नीमच (12.10/12.15) चित्तौड़गढ़ (13.25/13.40) होते हुए प्रति 16.10 बजे उदयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02902 उदयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 02 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को उदयपुर से 21.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (23.05/23.20), नीमच (00.30/00.35 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), मंदसौर (01.18/01.20) रतलाम (03.10/03.20), दाहोद (05.00/05.02) होते हुए गाड़ी आरंभ के दूसरे दिन 13.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में यहां पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणाप्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वलसाढ़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बिना आरक्षण यात्रा नहीं

उक्त सभी गाड़ियाँ पूरी तरह आरक्षित है अर्थात् सामान्य श्रेणी के कोचो में भी बिना आरक्षण यात्रा नहीं किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *