रतलाम से इंदौर व रतलाम के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी पूरे सप्ताहभर
🔲 रतलाम मंडल से होकर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए झांसी-बान्द्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन,ग्वालियर रतलाम ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस एवं कानपुर सेंट्रल बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। रतलाम से इंदौर व रतलाम के लिए पूरे सप्ताह ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01103/01104 झांसी बान्द्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल, गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर रतलाम ग्वालियर स्पेशल, गाड़ी संख्या 02126/02125 भिंड रतलाम भिंड स्पेशल ट्रेन, एवं गाड़ी संख्या 02243/02244 कानपुर सेंट्रल बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आगामी आदेश तक चलेगी।
🔲 ग्वालियर रतलाम ग्वालियर
ट्रेन नम्बर 01126/01125 ग्वालियर रतलाम ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन)- ट्रेन नंबर 01126 ग्वालियर रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस 2 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को 19.30 बजे ग्वालियर से चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (05.00/05.02 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (05.40/06.05), देवास (06.39/06.41), इंदौर जं.(07.55/08.20), फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (09.09/09.11) होते हुए अगले दिन 10.45 बजे रतलाम पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 01125 रतलाम ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को रतलाम स्टेशन से 17.10 बजे निकलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (18.23/18.25), इंदौर (19.35/20.00), देवास (20.41/20.43), उज्जैन (21.45/20.05) एवं मक्सी (23.15/23.17) होते हुए अगले दिन 07.47 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतिगंज, इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा राजगढ़, रुठिआई, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं छः सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
🔲 भिंड रतलाम भिंड स्पेशल
ट्रेन नम्बर 02126/02125 भिंड रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस (त्रिसाप्ताहिक)- ट्रेन नंबर 02126 भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस 3 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार, शनिवार, रविवार को 17.00 बजे भिंड से चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (05.00/05.02 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (05.40/06.05), देवास (06.39/06.41), इंदौर जं. (07.55/08.20), फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (09.09/09.11) होते हुए अगले दिन 10.45 बजे रतलाम पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 02125 रतलाम भिंड स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रतलाम स्टेशन से 17.10 बजे निकलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (18.23/18.25), इंदौर (19.35/20.00), देवास (20.41/20.43), उज्जैन (21.45/20.05) एवं मक्सी (23.15/23.17) होते हुए अगले दिन 09.50 बजे भिंड पहुंचेगी।
यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन अपने सफ़र के दौरान दोनो दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतिगंज, इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा राजगढ़, रुठिआई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, शनिचरा, मालनपुर, गोहाद रोड एवं सिवनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं छः सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
🔲 झांसी बान्द्रा टर्मिनस झांसी
ट्रेन नम्बर 01103/01104 झांसी बान्द्रा टर्मिनस झांसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ट्रेन नम्बर 01103 झांसी बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से प्रति रविवार एवं सोमवार को झांसी से 16.50 बजे निकलकर रतलाम मंडल के मक्सी(03.40/03.42 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (04.20/04.40), नागदा (05.33/05.35) रतलाम (06.20/06.30) एवं दाहोद(07.58/08.00) होते हुए अगले दिन 16.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 01104 बान्द्रा टर्मिनस-झांसी स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 05.10 बजे निकलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12.58/13.00), रतलाम (14.50/15.00), नागदा (15.53/15.55), उज्जैन (17.05/17.25) एवं मक्सी 18.15/18.17) होते हुए अगले दिन 06.45 बजे झांसी पहुंचेगी।
यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठिआई, चचौरा बिंगानी, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
🔲 कानपुर सेंट्रल-बान्द्रा टर्मिनस
कानपुर सेंट्रल
ट्रेन नम्बर 02243/02244 कानपुर सेंट्रल-बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)- ट्रेन नंबर 02243 कानपुर सेंट्रल बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 07 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को 18.20 बजे कानपुर सेंट्रल से चलकर रतलाम मंडल के नागदा (10.48/10.50 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), रतलाम (11.25/11.45) होते हुए अगले दिन 23.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 02244 बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 09 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन से 05.10 बजे निकलकर रतलाम मंडल रतलाम (14.40/15.00) एवं नागदा (15.53/15.55) होते हुए अगले दिन 08.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं कानपुर अनवरगंज, कन्नौज,फतेहगढ़, फारुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं छः सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।