वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम भोपाल के मध्य हर दिन ट्रेन, सोमनाथ और जबलपुर के बीच आज से ट्रेन सुविधा, चलेगी दो विशेष यात्री ट्रेन -

रतलाम भोपाल के मध्य हर दिन ट्रेन, सोमनाथ और जबलपुर के बीच आज से ट्रेन सुविधा, चलेगी दो विशेष यात्री ट्रेन

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 2 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सोमनाथ से जबलपुर के मध्य दो जोड़ी विशेष गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है। रतलाम से भोपाल व रतलाम के लिए हर दिन ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01463/01464 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से सोमनाथ से चलेगी और ट्रेन नम्बर 01465/01466 सोमनाथ – जबलपुर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर, 2020 से सोमनाथ से चलेगी। ये ट्रेनें अगली सूचना तक चलेगी।

🔲 सोमनाथ – जबलपुर स्पेशल

ट्रेन नम्बर 01464 जबलपुर – सोमनाथ स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को जबलपुर से 11.40 बजे निकलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (20.17/20.19) उज्जैन (22.45/22.55), नागदा (23.50/23.55), रतलाम (01.05/01.15 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) दाहोद (02.48/02.50) होते हुए अगले दिन 17.45 बजे सोमनाथ पहुँचेगी।

ट्रेन नम्बर 01463 सोमनाथ – जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सोमनाथ से 09.30 बजे निकलकर रतलाम मंडल के दाहोद (23.52/23.54), रतलाम (01.40/01.45 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), नागदा (02.32/02.35) एवं उज्जैन (03.40/03.50), शुजालपुर(05.55/05.57) होते हुए अगले दिन 14.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी।

यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन अपने सफ़र के दौरान वेरावल, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी, दाहोद रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, करक बेल और श्रीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 01463 सोमनाथ – जबलपुर स्पेशल ट्रेन मदनमहल स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एक फ़र्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

🔲 सोमनाथ – जबलपुर द्वितीय साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नम्बर 01465/01466 सोमनाथ – जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल- ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ – जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 09.30 बजे सोमनाथ से चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(01.40/01.45 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), नागदा (02.32/02.35) एवं उज्जैन (03.40/03.50) होते हुए अगले दिन 17.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी।

इसी तरह ट्रेन नम्बर 01466 जबलपुर – सोमनाथ द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर, 2020 से जबलपुर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 10.00 बजे निकलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(22.45/22.55), नागदा (23.50/23.55) एवं रतलाम (01.05/01.15 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए अगले दिन 17.45 बजे सोमनाथ पहुंचेगी।

यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन अपने सफ़र के दौरान वेरावल, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी, दाहोद रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, करक बेल और श्रीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 01463 सोमनाथ – जबलपुर स्पेशल ट्रेन मदनमहल स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एक फ़र्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बुकिंग आज से शुरू

ट्रेन नंबर 01463 और 01465 की बुकिंग 2 अक्टूबर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *