वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका पर किसका होगा राज, परिणाम आएगा आज -

दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका पर किसका होगा राज, परिणाम आएगा आज

🔲 कौन होगा अमेरिका का 46 वां राष्ट्रपति

हरमुद्दा
बुधवार, 4 अक्टूबर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम जारी है। अब से थोड़ी देर में पता चला जाएगा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका पर किसका राज होगा? आज अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति का चुनाव होगा।

मुकाबला रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बिडेन के बीच है।अमेरिका अब तक 45 राष्ट्रपति देख चुका है। जॉर्ज वाशिंगटन पहले राष्ट्रपति थे। वहीं 2009 में बराक ओबामा और 2017 में डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचे थे।

अब तक हुए 45 राष्ट्रपति की जानकारी एक नजर में

जॉर्ज वाशिंगटन (अप्रैल 30, 1789 से मार्च 4, 1797)

जॉन एडम्स (मार्च 4, 1797 से मार्च 4, 1801) फेड्रालिस्‍ट

थॉमस जेफरसन (मार्च 4, 1801 से मार्च 4, 1809) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

जेम्स मैडिसन (मार्च 4, 1809 से मार्च 4, 1817) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

जेम्स मनरो (मार्च 4, 1817 से मार्च 4, 1825) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

जॉन क्विन्सी एडम्स (मार्च 4, 1825 से मार्च 4, 1829) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

एण्ड्रऊ जैक्सन (मार्च 4, 1829 से मार्च 4, 1837) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

मार्टन वान ब्यूरेन (मार्च 4, 1837 से मार्च 4, 1841) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

विलियम हेनरी हैरिसन (मार्च 4, 1841से अप्रैल 4, 1841) विग जॉन टेलर (अप्रैल 4, 1841 से मार्च 4, 1845)  विग जेम्स के पोल्‍क (मार्च 4, 1845 से मार्च 4, 1849) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

ज़ेकरी टेलर (मार्च 4, 1849 से जुलाई 9, 1850) विग
मिलरड फिलमोर (जुलाई 9, 1850 से मार्च 4, 1853) विग फ्रेंकलिन पियर्स (मार्च 4, 1853 से मार्च 4, 1857) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

जेम्स ब्यूकेनन (मार्च 4, 1857 से मार्च 4, 1861) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

अब्राहम लिंकन (मार्च 4, 1861 से अप्रैल 15, 1865) रिपब्लिकन

एंड्रू जाह्नसन (अप्रैल 15, 1865 से मार्च 4, 1869) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

यूलिसिस ग्राण्ट (मार्च 4, 1869 से मार्च 4, 1877) रिपब्लिकन

रदरफोर्ड हेस (मार्च 4, 1877 से मार्च 4, 1881) रिपब्लिकन

जेम्स गार्फील्ड (मार्च 4, 1881 से मार्च 19, 1881) रिपब्लिकन

चेस्टर आर्थर (सितंबर 19, 1881 से मार्च 4, 1885) रिपब्लिकन

ग्रोवर क्लीवलाण्ड (मार्च 4, 1885 से मार्च 4, 1889) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

बेंजामिन हैरिसन (मार्च 4, 1889 से मार्च 4, 1893) रिपब्लिकन

ग्रोवर क्लीवलाण्ड (मार्च 4, 1893 से मार्च 4, 1897) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

विलियम मकिन्ली (मार्च 4, 1897 से सितंबर 14, 1901) रिपब्लिकन

थियोडोर रोज़वेल्ट (सितंबर 14, 1901 से मार्च 4, 1909) रिपब्लिकन

विलियम टाफ्ट (मार्च 4, 1909 से मार्च 4, 1913) रिपब्लिकन

वूड्रो विल्सन (मार्च 4, 1913 से मार्च 4, 1921) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

वारेन हार्डिंग (मार्च 4, 1921 से अगस्‍त 2, 1923) रिपब्लिकन

कालविन कूलिज (अगस्‍त 2, 1923 से मार्च 4, 1929) रिपब्लिकन

हर्बर्ट हूवर (मार्च 4, 1929 से मार्च 4, 1933 रिपब्लिकन

फ्रेंकलिन रोज़वेल्ट (मार्च 4, 1933 से अप्रैल 12, 1945) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

हैरी ट्रूमन (अप्रैल 12, 1945 से जनवरी 20, 1953) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

ड्वैट ऐज़नहौवर (जनवरी 20, 1953 से जनवरी 20, 1961) रिपब्लिकन

जॉन एफ केनेडी (जनवरी 20, 1961 से नवंबर 22, 1963) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

लिंडन जॉनसन (नवंबर 22, 1963 से जनवरी 20, 1969) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

रिचर्ड निक्सन (जनवरी 20, 1969 से अगस्‍त 9, 1974) रिपब्लिकन

जेरल्ड फोर्ड (अगस्‍त 9, 1974 से जनवरी 20, 1977) रिपब्लिकन

जिमि कार्टर (जनवरी 20, 1977 से जनवरी 20, 1981) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

रोनाल्ड रीगन (जनवरी 20, 1981 से जनवरी 20, 1989) रिपब्लिकन

जार्ज हर्बर्ट वाकर बुश (जनवरी 20, 1989 से जनवरी 20, 1993) रिपब्लिकन

विलियम क्लिंटन (जनवरी 20, 1993 से जनवरी 20, 2001) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

जार्ज डब्‍ल्‍यू बुश (जनवरी 20, 2001 से जनवरी 20, 2009) रिपब्लिकन

बराक ओबामा (जनवरी 20, 2009 से जनवरी 30 2017) डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

डोनाल्ड ट्रम्प: जनवरी 30, 2017 से अब तक (रिपब्लिकन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *