दीपावली त्योहार को लेकर हुई बैठक : नगर भ्रमण पर निकले थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस
हरमुद्दा
रतलाम/ पिपलौदा, 8 नवंबर। दीपावली पर्व को लेकर थाना प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने थाना परिसर में नगर के व्यापारियों व पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य बाजार में पसरा अतिक्रमण व सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली।
आईपीएस मीणा ने बताया कि आगामी पर्व पर मुख्य बाजारों में व्याप्त अतिक्रमण से आमजन को कोई परेशानी ना हो हो इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मुख्य मार्ग पर नाली से दो फिट बाहर लाइन डालकर व्यापारियों को भी लाइन के अंदर वाहन रखने हेतु समझाइश दी जाएगी।
तो होगी चालानी कार्रवाई
अगर उसके बाद भी कोई लाइन के बाहर वाहन पाया जाता है तो चालानी कार्रवाई की जावेगी। साथ ही नगर के मुख्य मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जानकारी ली जा रही है ताकि सुरक्षा की दृष्टि आमजन के साथ ही पुलिस को काफी मदद मिल सके। बैठक में नगर परिषद द्वारा चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जानकारी मांगी तो नप के कर्मचारी ने बताया कि सभी कैमरे खराब हो चुके है व कई स्थानों से तो गायब भी हो गए है। आईपीएस मीणा ने कहा कि चिह्नित चौराहों पर दुकानदारों से कैमरे लगाने का अनुरोध किया जाएगा। श्री मीणा ने सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी त्योहार के दिनों में सहयोग करने को कहा।
यह थे मौजूद
बैठक में नगर परिषद से मनोहर पूरी गोस्वामी व व्यापारी महेश नांदेचा, खुशाल सिह झाला, बबलू राठौर, भवरगिरी गोस्वामी, अनवर कादरी, पंकज जैन, मनीष जायसवाल, प्रवीण सिंह, प्रफुल्ल जैन, जियाउद्दीन कुरेशी, जितेंद्र बाबेल, अंकित जैन, हर्ष कटारिया सुरक्षा समिति के मांगीलाल गुजराती, अनवर उद्दीन, सचिन चौहान, चिराग भंडारी आदि उपस्थित थे।
नगर भ्रमण कर दी समझाइश
आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बैठक के बाद नगर के मुख्य बाजार का भ्रमण कर अतिक्रमण कर्ताओ से अतिक्रमण हटाने को कहा व साथ ही नगर परिषद ने चुने की लाइन डालकर जगह चिह्नित की व वाहनों को लाइन के अंदर रखने की समझाइश दी। श्री मीणा ने लोगों से चौराहों चौराहों पर लोगो से पुलिस व नगर प्रसासन को सहयोग करने की अपील की।