नशीली वस्तुओं का कारोबार और उपयोग करने वालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी अभियान
हरमुद्दा
सागर, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ड्रग्स और नशीली वस्तुओं का कारोबार और उपयोग करने वालों के खिलाफ चलने वाले प्रदेश व्यापी अभियान में सागर जिला भी शामिल रहेगा। सागर जिले में ड्रग्स और नशीली वस्तुओं का कारोबार और उपयोग की प्रवृत्ति को सघन जांच कर सख्ती से रोका जाएगा।
यह निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल से ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर बुलाई गई विशेष बैठक में लिया गया। इसके बाद संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा, कलेक्टर दीपक सिंह, डीआईजी रविशंकर डेहरिया और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने तैयार की।
पूरे संभाग में की जाए कड़ी कार्रवाई
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने कहा कि पूरे सागर संभाग में ड्रग्स और नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों, संस्थानों के विरुद्ध सघन जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सागर सहित शेष जिलों में प्रत्येक स्तर पर निगरानी रखी जाएगी।